
धनबाद: शुक्रवार को ब्रह्मदेव चैंबर, ऑपोजिट वेस्टसाइड, सराय ढेला में क्रोक एन डाइन’ज का उद्घाटन किया गया। प्रतिष्ठा के ओनर प्रत्यक्ष बर्मन ने कहा आज भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा के शुभ दिन क्रोकरीज के इस विशेष प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया गया है। जिसमें होटल्स और घर के लिए कुशन, रॉक्स समेत अन्य ब्रांड के बहुत ही आकर्षक एवं खूबसूरत एक्रेलिक मेला माइन, बोन चाइना, फाइन चाइना बहुत ही आकर्षक और खूबसूरत डिजाइन किए हुए चम्मच, प्लेट, कप, होलसेल और रिटेल में उपलब्ध है। साथ ही मिरर ग्लास, लिक्विर ग्लास वाटर ग्लास लिकर ग्लास उपलब्ध है। धनबाद के लगभग सभी रेस्टोरेंट हमारे क्रोकरीज उपयोग करते हैं। आज प्रतिष्ठान के शुभारंभ के अवसर पर रिटेलर्स के लिए 25 परसेंट और हॉलसेलर्स के लिए 35% का डिस्काउंट ऑफर सीमित समय के लिए रखा गया है और साथ ही एक लाख रुपयों की खरीदारी पर 10 ग्राम का सिल्वर कॉइन का ऑफर भी है। उन्होंने कहां की होटल्स और रेस्टोरेंट्स में जो खूबसूरत क्रोकरीज देखे जाते हैं जिस ग्राहक खरीदना चाहते हैं वह सारे लेटेस्ट और आकर्षक ब्रांड के क्रोकरीज, ग्लास प्रोडक्ट्स, टेबल क्लॉथस हमारे यहां उपलब्ध है। प्रत्यक्ष वर्मन ने सभी ग्राहकों से शोरूम में उपलब्ध प्रोडक्ट्स का अवलोकन करने का आग्रह किया। इस अवसर पर शोरूम के ओनर अभिषेक बर्मन, प्रदीप कुमार समेत अन्य अतिथि एवं ग्राहक उपस्थित थे।