धनबाद: जिले के राजगंज थाना क्षेत्र के चाली बंगला स्थित बी बी डी फ्यूल पेट्रोल पंप में मंगलवार को हथियारबंद अपराधियों ने तांडव मचाया।जानकारी के अनुसार, पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी पंप पर पहुंचे। इनमें से एक नकाबपोश अपराधी ऑफिस के पास पहुंचकर लगातार तीन राउंड फायरिंग कर दी। गोली चलाने के बाद सभी अपराधी तोपचांची की ओर फरार हो गए।घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, राजगंज थाना प्रभारी अलीशा अग्रवाल और तोपचांची थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ सीडीआर भी जब्त कर लिया है।फिलहाल, गोलीबारी के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।