धनबाद में सिटी हॉक्स की सक्रियता बढ़ी धनबाद के व्यस्त इलाकों में सिटी हॉक्स टीम ने फ्लैग मार्च कियावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (CCR) श्री सुमित कुमार के नेतृत्व में आज धनबाद के व्यस्त इलाकों में सिटी हॉक्स टीम ने फ्लैग मार्च किया।हीरापुर, स्टेशन रोड, बैंक मोड़, वासेपुर, भूली समेत विभिन्न क्षेत्रों में गश्त कर पुलिस ने अपराधियों को सख्त संदेश दिया — कानून व्यवस्था से समझौता नहीं!पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से सहयोग बनाए रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त की जाएगी।