
गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रातु थाना अंतर्गत ग्राम हुरहुरी में जेल से छुटने के बाद एक अपराधी अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पुनः मोटर साईकिल चोरी कर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने का काम कर रहा है। प्राप्त आसूचना के आलोक में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सर्वप्रथम एक अपराधी के घर से छापेमारी के दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल जप्त करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया तथा उसके निशानदेही पर अन्य अपराधिक सहयोगियों के घर पर बारी-बारी से छापेमारी के दौरान कुल 08 चोरी की मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त करते हुए कुल 06 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तार अपराधियों में से 1. इमरान अंसारी, 2. सजीबुल अंसारी तथा 3.जियाउल अंसारी का आपराधिक इतिहास भी है।