कमिश्नर व चित्रकूट धाम बांदा द्वारा DM, SP, ASP के साथ “मिशन शक्ति फेज-5” के अन्तर्गत बालिकाओ/ महिलाओं की सुरक्षा सम्मान व स्वावलंबन तथा महिलाओं की शिकायतों/समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जनपद बांदा की कोत0 नगर अन्तर्गत पिंक बूथ/ चौकी संकट मोचन का लोकार्पण/उद्घाटन किया गया ।