धनबाद। लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। धनबाद समेत पूरे कोयलांचल में व्रतियों और श्रद्धालुओं ने सूर्य भगवान व छठी मैया की उपासना की। सुबह-सुबह घाटों पर जल में खड़े श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और संतान की दीर्घायु की कामना की। अर्घ्य के बाद व्रतियों ने पारण कर उपवास तोड़ा और पर्व का समापन किया।छठ पर्व को लेकर धनबाद के सभी प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बेकारबांध राजेंद्र सरोवर, पंपू तालाब, मनईटांड़ छठ तालाब, बरमसिया तालाब, धैया रानी बांध, सरायढेला राजा तालाब, मटकुरिया, हाउसिंग कॉलोनी, जैसी मलिक स्थित खोखन तालाब , लोहार बांध, पॉलीटेक्निक तालाब, लाल बंगला घाट, सुदामडीह और डोमगढ़ घाट समेत सभी जगह भक्ति और आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। प्रशासन और स्थानीय संगठनों की ओर से सुरक्षा, सफाई और रोशनी की विशेष व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालु ने कहा कि छठ पर्व आत्मविश्वास, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है। पूरा कोयलांचल श्रद्धा और भक्ति में सराबोर दिखा।