
धनबाद के हीरापुर तेलीपारा स्थित हनुमान मंदिर में चल रहे यज्ञ अनुष्ठान में फेरा लेते समय महिला चेन स्नेचर पकड़ी गई। यज्ञ में फेरा लेते समय महिला चेन स्नेचर ने दूसरे महिला के गले से चैन को दांत से काटकर और भागने का प्रयास किया। इस वक्त महिला को पता चल गया और दो महिला ने उसे भागते देख लिया उसे दौड़ा-दौड़ा कर पकड़ लिया गया। महिलाओं ने जमकर पीटा। किया गया धनबाद पुलिस के हवाले। जिनका चेन चोरी गया था वह महिला एवं चोरी करके भागते हुए देखने वाली महिला भी पुलिस की गाड़ी में ही थाना पहुंची।