
बक्सर जिलान्तर्गत डुमराँव थाना क्षेत्र अवस्थित डुमरेजनी मंदिर परिसर में दिनांक 09.08.25 को लगने वाले मेले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमराँव एवं स्थानीय थानाध्यक्ष द्वारा मंदिर परिसर का जायजा लिया गया एवं पूजा समिति के साथ बातचीत की गई इस दौरान पूजा समिति से पूजा संबंधी विभिन्न मापदंडों, शांति व्यवस्था, एवं बलों की तैनाती संबंधी विषयों पर चर्चा की गई।