बिहार पुलिस को बक्सर जिले के नगर थानान्तर्गत गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि PP रोड स्थित ICICI बैंक के पास एक किराए के मकान में अजीत कुमार जयसवाल एवं अमन जयसवाल द्वारा विभिन्न राज्यों से लोगों को बुलाकर ऑनलाइन गेम/ सट्टा एवं ऑनलाइन पैसों की हेराफेरी जैसे साइबर फ्रॉड गतिविधियों को व्यापक पैमाने पर संचालित किया जा रहा है।सूचना के सत्यापन एवं साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, बक्सर के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक-सह-साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में नगर थाना एवं साइबर थाना बक्सर की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा छापेमारी की गई तथा किराए के उक्त मकान के दो कमरों से कुल 18 व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।बरामदगीः-1. विभिन्न कंपनी के लैपटॉप-052. विभिन्न कंपनी के सिमकाड-253. रजिसटर-134. विभिन्न बैंको के ATM कार्ड-825. जिओ का वाईफाई राउटर-026. विभिन्न बैंको के पासबुक-097. विभिन्न बैंको के चेकबुक-058. विभिन्न कंपनी के मोबाईल-64