बोकारो: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त श्री अजय नाथ झा की अध्यक्षता में बोकारो एयरपोर्ट संचालन से संबंधित प्रगति कार्यों की समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने बीएसएल प्रबंधन को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट परिसर में मौजूद झाड़ियों को 15 अक्टूबर तक पूर्ण रूप से साफ किया जाए, जिससे रनवे, एप्रन और दोनों कंट्रोल टावर की विजिब्लिटी में कोई बाधा नहीं रहे। उन्होंने कहा कि 15 के बाद पुलिस – जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा स्थल निरीक्षण कर विजिब्लिटी की स्थिति की जांच की जाएगी, और निरीक्षण के लिए रांची की टीम को आमंत्रित करेगी। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन एलोरा हॉस्टल परिसर को अविलंब अतिक्रमणमुक्त कराते हुए उसे विधिवत ध्वस्त करें। इसके लिए प्रशासन द्वारा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी चास को निर्देश दिया कि दंडाधिकारी की नियुक्ति के साथ पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें, ताकि कार्रवाई शांतिपूर्वक एवं विधि-सम्मत संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि यह कार्य एयरपोर्ट परिसर के विस्तार और सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है।उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सतनपुर पहाड़ी पर लाइटिंग की खरीद एवं अधिष्ठापन कार्य आगामी 15 दिनों में पूर्ण किया जाए। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को एएआइ से समन्वय स्थापित कर लाइटिंग क्रय व अधिष्ठापन कार्य को पूरा करने को कहा। इससे रात के समय सुरक्षा और निगरानी में सुविधा होगबैठक में उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि दुंदीबाग़ स्थित बूचड़खानों की शिफ्टिंग की कार्रवाई दीपावली तक आरंभ की जाए, ताकि एयरपोर्ट संचालन के लिए लाइसेंस प्राप्त करने में आ रही बाधा दूर हो। इस कार्य को लेकर एसडीओ चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा को चिन्हित दुकानदारों को दीपावली से पूर्व तामिला करना सुनिश्चित करने को कहा।