बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोऑपरेटिव कॉलोनी में पुलिस ने एक सक्रिय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह रैकेट एक किराए के मकान (नंबर 155) में संचालित हो रहा था, जहां युवतियों को बाहर से लाकर जबरन या लालच देकर जिस्मफरोशी के धंधे में लगाया जा रहा था।छापेमारी की कार्रवाई:पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोऑपरेटिव कॉलोनी में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं।सूचना के आधार पर सिटी थाना पुलिस ने मकान नंबर 155 पर छापा मारा।मौके से एक युवक और एक युवती को पकड़ा गया। युवती पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई जा रही है।मुख्य आरोपी गिरफ्तार:सेक्स रैकेट का संचालन सनी नामक युवक द्वारा किया जा रहा था।पुलिस ने सनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि सनी युवतियों को बाहर से बुलाकर ग्राहकों को उपलब्ध कराता था।स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया:पॉश इलाके में इस तरह की गतिविधियों से स्थानीय लोग हैरान हैं।कॉलोनीवासियों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।पुलिस की अगली कार्रवाई:पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस रैकेट से और कौन-कौन जुड़े हैं।युवती से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसे कैसे लाया गया और किन परिस्थितियों में वह इस धंधे में शामिल हुई।यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज में फैले ऐसे काले धंधों को उजागर करने की जरूरत को भी रेखांकित करती है। पुलिस की तत्परता से एक बड़ा गिरोह उजागर हुआ है, लेकिन यह शुरुआत भर है—पूरी जड़ तक पहुंचना अब जरूरी है।