बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र में पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने शुक्रवार की रात संभावित बड़ी वारदात को टाल दिया। रात करीब 2:15 बजे रेलवे फाटक के पास एक हाईवा चालक पर हमला किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही रात्रि गश्ती टीम मौके पर पहुंची, जहां हाईवा गाड़ी खड़ी थी और दो संदिग्ध युवक भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया।पुलिस पूछताछ में हाईवा चालक गौतम कुमार, निवासी नवादा (बिहार), ने बताया कि आरोपी टोल टैक्स से ही उसका पीछा कर रहे थे। रेलवे फाटक के पास गाड़ी रोककर उन्होंने उसे जबरन नीचे उतारा और मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले वे फरार होने की कोशिश में थे।बालीडीह थाना प्रभारी के निर्देश पर टीम ने तुरंत एफआईआर दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों—विजय कुमार शर्मा और अजय कुमार सिंह (दोनों जरीडीह थाना क्षेत्र निवासी)—को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल (JH09BF-1965) जब्त की गई है।पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए रात्रि गश्त को और सख्त किया गया है। हाल की घटनाओं ने एक बार फिर साबित किया कि समय पर पुलिस हस्तक्षेप से अपराध पर अंकुश संभव है।