रविवार की सुबह बोकारो के सिटी सेंटर स्थित UCO बैंक शाखा में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। ग्राउंड फ्लोर पर रखे कंप्यूटर, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए। बैंक में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।फायर विभाग की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रभारी भगवान ओझा ने बताया कि आग लगने का कारण संभवतः शॉर्ट सर्किट है। बैंक में रखे दो CCTV DVR में से एक जल गया, जबकि दूसरे से आग लगने की असली वजह का पता लगाया जा सकता है।ब्रांच मैनेजर सुमित सिन्हा ने बताया कि “ऑनलाइन डॉ큐मेंट्स सुरक्षित हैं और लॉकर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मरम्मत के बाद बैंकिंग कार्य जल्द बहाल किए जाएंगे।” मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, वहीं प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।