बोकारो:न्याय सदन सभागार में डीसी अजय नाथ झा और एसपी हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में सोशल मीडिया की निगरानी और अफवाह फैलने पर सतर्क रहने, विसर्जन को सूर्यास्त तक सीमित करने, डीजे पर प्रतिबंध लगाने, संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने और मानक अनुसार पंडालों को सम्मान प्रदान करने के निर्देश दिए गए।जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों और संबंधित विभागों को पर्व के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी असामाजिक या आपराधिक गतिविधि पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया।