
बोकारो : DC – DDC व अन्य पदाधिकारियों ने आकांक्षा हाट में विभिन्न विभागों व समूहों के लगे स्टॉल का किया निरीक्षण। कृषि, हथकरघा, चूड़ी,जूट, हाइब्रिड बीज आदि के लगे स्टॉल का लिया जायजा। कहा बेहतर ब्रांडिंग – मार्केट लिंकेज की दिशा में जिला प्रशासन प्रतिबद्ध, योजना पर कार्य जारी…।