बोकारो पुलिस ने 50 वर्षीय हेमलाल मुर्मू की हत्या का मामला सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में पेटरवार थाना क्षेत्र के आलगड्डा टोला निवासी विशाल कुमार सोरेन और कसमार थाना क्षेत्र के चट्टी गांव के चंदू डी उर्फ रूपेश कुमार शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया बांस का लट्ठा और एक बाइक भी बरामद कर ली है।डीएसपी बेरमो, बी एन सिंह ने कहां कि जांच में खुलासा हुआ कि हेमलाल मुर्मू और दोनों आरोपी आपस में दारू पीने के दौरान भिड़ गए थे। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने मिलकर हेमलाल को तेनुघाट डैम के पास ले जाकर उसकी हत्या कर दी और शव को डैम किनारे फेंक दिया।#घटना सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तेनुघाट पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई, जिसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। पूछताछ में यह खुलासा हुआ की पीने-पिलाने के दौरान बात बिगड़ी और हत्या तक पहुंच गई।