
बोकारो : चास थानांतर्गत आस्था ज्वेलर्स दुकान में हथियार का भय दिखाकर की गई लूट के मामले का उद्भेदन 24 घंटे के अंदर करते हुए बोकारो पुलिस के द्वारा 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर सोने का अंगूठी 23 पीस, गले का हार 6 पीस, 1 ब्रासलेट,1 कार, 1 बाइक इत्यादि बरामद किया गया।