चिरकुंडा : चिरकुंडा स्थित वैदेही कंप्यूटेक कंप्यूटर शिक्षण संस्थान में आज 24 नवम्बर को शिक्षा प्रयास फाउंडेशन एवं ब्लड सेंटर आइकॉन क्रिटिकल केयर के संयुक्त तत्वाधान में एक भव्य एवं सुव्यवस्थित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध सुरक्षित रक्त की व्यवस्था सुनिश्चित करना था।कार्यक्रम में इस अवसर पर मुख्य अतिथि निरसा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरूप चटर्जी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि— रक्तदान मानव जीवन बचाने की सबसे बड़ी सेवा है, समाज में यदि हर स्वस्थ नागरिक वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान करे, तो किसी भी अस्पताल में रक्त की कमी की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। उन्होंने युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों में आगे आकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की। विधायक जी ने शिक्षा प्रयास फाउंडेशन एवं वैदेही कंप्यूटर संस्थान की इस पहल की सराहना की और इसे जनकल्याणकारी कदम बताया। उन्होंने आगे भी इस प्रकार के स्वास्थ्य विषयक अभियानों को समर्थन देने की बात कही।संस्थान की भूमिका रखने वाले शिक्षा प्रयास फाउंडेशन के फाउंडर अविनाश चंद्र पाठक ने कहा कि यह शिविर संस्थान की सामाजिक प्रतिबद्धता का हिस्सा है। रक्तदान से किसी अनजान व्यक्ति के जीवन में उम्मीद की लौ जगाई जा सकती है। युवाओं की सहभागिता देखकर यह विश्वास बढ़ा है कि आने वाला समाज अधिक संवेदनशील और सेवा-भाव वाला होगा। उन्होंने कहा कि संस्थान भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य, शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। पाठक जी ने सभी रक्तदाताओं, मुख्य अतिथि और सहयोगी संस्थानों के प्रति आभार जताया। रक्तदान शिविर की सभी गतिविधियाँ व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित ढंग से हुई। शिविर में आए सभी प्रतिभागियों का रक्त परीक्षण, रक्तदान प्रक्रिया तथा रक्तदान के उपरांत विश्राम, फूड पैकेट, जूस, प्रमाण-पत्र एवं सम्मानस्वरूप प्रोत्साहन शिल्ड प्रदान की गई। पूरे कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों, तकनीकी कर्मियों एवं स्वयंसेवकों की टीम मौजूद रही, जिससे रक्तदान प्रक्रिया सुरक्षित, सुलभ और सुचारू रूप से सम्पन्न हो सकी।