धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड में आत्मा, धनबाद द्वारा प्रखंड स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन टुंडी विधानसभा के माननीय विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो ने द्वीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर 25 अलग अलग श्रेणी में 450 से अधिक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जिसमें 75 उत्कृष्ट उत्पादों को पुरस्कृत किया गया। सिद्धू कान्हू FPO को उत्कृष्ट स्टाल के लिए पुरस्कृत किया गया। जैविक खेती विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख, अध्यक्ष 20 सूत्री, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी, टुंडी, अंचलाधिकारी, टुंडी, सभी पंचायतों के मुखिया सहित कृषि और संबंध विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मेला में 550 से अधिक कृषकों ने प्रतिभाग किया।