पूजा अर्चना में वरिष्ठ नेता अमरेश सिंह अपने पुरे परिवार के साथ कंगना राणावत के साथ थे धनबाद /देवघरः बीजेपी सांसद एवं बॉलीवुड फिल्म की ख्याति प्राप्त अभिनेत्री व डायरेक्टर कंगना राणावत ने बाबाधाम पहुंचकर भगवान बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना में उनके साथ उद्योगपति एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरेश सिंह थे।अभिनेत्री कंगना रनौत एवं अमरेश सिंह अपने परिवार सहित भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और मनोकामना मांगी।साथ ही भगवान भोलेनाथ से आने वाले नए साल में अपने और पूरे देशवासियों के बेहतर भविष्य की कामना की है. इस दौरान भाजपा सांसद के दौरे को लेकर मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किए गए थे। अमरेश सिंह ने बताया की देवघर एयरपोर्ट पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके भव्य स्वागत किया और इस दौरान उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।अमरेश सिंह ने बताया कि कंगना राणावत से बाबा बासुकीनाथ जी के महिमा का भी वर्णन किया था। यह सुनकर सांसद ने वहां पूजा करने की इच्छा व्यक्त की। बाबा बैधनाथ जी के दर्शन के उपरांत अमरेश सिंह एवं उनके परिवार के संग कंगना ने बासुकीनाथ धाम जाकर दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना की।