पटना : बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेजस्वी यादव के बयान ने हलचल मचा दी है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनी तो 20 दिनों के अंदर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य है कि बिहार का कोई घर बेरोजगारी से अछूता न रहे। उन्होंने दावा किया कि यह वादा महज चुनावी घोषणा नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प है।उन्होंने कहा, “हमारी सरकार बनी तो 20 दिन के अंदर-ही-अंदर हर घर तक नौकरी का लाभ पहुँचाया जाएगा। बिहार में कोई घर ऐसा नहीं बचेगा, जिसमें रोजगार न हो।”राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि तेजस्वी यादव का यह ऐलान युवाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जो 2025 के विधानसभा चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बनने वाला है।