कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्राथमिक विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों में टायलीकरण, बाउण्ड्रीवाॅल, दिव्यांग शौचालय आदि का कार्य जो अवशेष बचा है, उसे अतिशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बडोखरखुर्द, तिन्दवारी एवं कमासिन में दिव्यांग शौचालय का कार्य अक्टूबर तक पूर्ण करने तथा बिसण्डा, महुआ, बबेरू एवं जसपुरा में माह नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। बाउन्ड्री वाल के कार्य को सभी विकास खण्डों में माह नवम्बर तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। विद्यालयों में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति में सुधार किये जाने के निर्देश खण्ड शिक्षाधिकारियों को दिये।