बलियापुर | भिखराजपुर पंचायत क्षेत्र में आवास टोकन के नाम पर फर्जी वसूली का मामला सामने आया है। पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने दो युवकों को 50 रुपए प्रति घर की वसूली करते पकड़ा और पुलिस को इसकी सूचना दी। बाद में दोनों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।पंचायत समिति सदस्य दिवाकर महतो और सदर मुस्ताक आलम ने बताया कि कोनारटांड़ और भिखराजपुर गांव में मकान टोकन देने के नाम पर प्रत्येक घर से 50 रुपए की वसूली की जा रही थी। अब तक लगभग 100 घरों से पैसे वसूले जा चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार, टोकन देने वाले यह कह रहे थे कि “राशन कार्ड या मंईयां योजना में त्रुटि सुधार के लिए फॉर्म में टोकन नंबर भरना जरूरी है।”पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि विभाग की ओर से ऐसी किसी वसूली की कोई सूचना नहीं दी गई है। इससे यह अंदेशा है कि प्रखंड स्तर पर बड़ी राशि की अवैध वसूली की जा रही थी।बलियापुर बीडीओ प्रभाष चंद्र दास ने बताया कि इस संबंध में उन्हें सूचना मिली है और विभागीय जांच की मांग की गई है। गिरफ्तार दोनों युवक — विनोद कुमार वर्मा (रांची) और राकेश कुमार गुप्ता (पटना) — अपने पास कमिश्नर का कथित आदेश पत्र होने का दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि बीडीओ के निर्देश पर ही प्रति मकान 50 रुपए लिए जा रहे थे और रसीद भी दी जा रही थी।वहीं बलियापुर पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।