अयोध्या। (धर्मेंद्र कुमार सिंह ) : शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर 136 वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए साकेत भूषण समाज द्वारा क्षीरसायी भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी की दिव्य एवं भव्य झांकी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष – संकट मोचन सेना पूज्य श्री संजय दास जी महाराज, श्रृंगी ऋषि पीठाधीश्वर महंत हेमंत दास जी महाराज, महंत डॉ. महेश दास जी महाराज, महंत राजेश दास जी महाराज एवं महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी जी,पंकज गुप्ता, अचल गुप्ता, मुकेश गुप्ता, पार्षद रिशु पाण्डेय, पूर्व पार्षद आलोक मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, रमाकांत विस्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहेइस अवसर पर संत-महंतों ने शरद पूर्णिमा की आध्यात्मिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिवस भगवान श्रीहरि विष्णु के क्षीरसागर में विश्राम का प्रतीक है, जो भक्तों के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संदेश देता है।कार्यक्रम में साकेत भूषण समाज के सभी पदाधिकारी, व्यापारी बंधु एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।पूरे आयोजन स्थल को आकर्षक रोशनी, पुष्प सज्जा और भक्ति संगीत से सजाया गया था, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय बन गया।