अयोध्या/गोंडा गोंडा जिले के कटरा कुटी धाम से पूज्य पीठाधीश्वर चिन्मयानंद जी महाराज के नेतृत्व में अयोध्या धाम के लिए एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 19 वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए हजारों की संख्या में माताएं और बहनें सरयू माता का जल लेने के लिए निकलीं।विशेष सहयोग और आयोजनइस कलश यात्रा के सफल आयोजन में कटरा कुटी धाम के अलावा गोंडा कटरा के प्रधान पद प्रत्याशी उमेश प्रताप सिंह का भी विशेष सहयोग रहा। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के यशस्वी विभाग संयोजक शारदा कांड पांडे जी के संयोजन में यह यात्रा निकली। अयोध्या में भव्य स्वागत यात्रा के अयोध्या धाम के नया घाट पहुँचने पर, बजरंग दल अयोध्या के जिला संयोजक मनीष पांडे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया। कलश यात्रा के बाद एक सभा का भी आयोजन किया गया, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। प्रमुख उपस्थिति सभा में प्रमुख रूप से शारदा कांड पांडे जी (विभाग संयोजक, विहिप), मनीष पांडे (जिला संयोजक, बजरंग दल अयोध्या), सौरभ पांडे, गगन मिश्रा, दयाशंकर पांडे, पूजा मिश्रा, आनंद वर्मा, और कटरा कुटी धाम के पूज्य महान चिन्मयानंद जी महाराज उपस्थित रहे। इनके साथ ही हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस धार्मिक और आस्था से भरी यात्रा ने गोंडा और अयोध्या के बीच एक मजबूत आध्यात्मिक संबंध को और प्रगाढ़ किया।