धनबाद ( तोपचांची ): तोपचांची स्थित विनोद बिहारी महतो मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में एलुमनी मीट 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ रामकुमार सिंह,धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो , जिला फॉरेस्ट ऑफीसर विकास पालीवाल कार्यक्रम में शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत ढोल-नगाड़ों, पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ रामकुमार सिंह ने बताया पूर्ववर्ती छात्रों के लिए एक पोर्टल बनाया जाए जिसमें सभी पूर्ववर्ती छात्र-छात्राए अपना रजिस्ट्रेशन करवायेविश्वविद्यालय इस क्षेत्र पर कार्य कर चुकी है आप भी करें। जरूरत पड़ने पर विश्वविद्यालय आपका सहयोग करेगी।सभा को संबोधित करते हुए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि विनोद बिहारी महतो टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज 2013 से शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं, वैसे शिक्षक जो विभिन्न जिलों में शिक्षक पद पर कार्यरत है, उन्हें आज सम्मानित किया गया।शिक्षा ही समाज के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है। उन्होंने कहा – “यदि आप शिक्षित होंगे, तभी आने वाली पीढ़ी भी शिक्षित होगी।”वहीं, एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मास्टर का कार्य केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि समाज के भविष्य को गढ़ने का माध्यम है। उन्होंने कहा – “मास्टर के पढ़ाए हुए बच्चे ही आगे चलकर IAS, IPS जैसे बड़े पदों को प्राप्त करते हैं। शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा वही दहाड़ेगा।”अतिथियों द्वारा पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मानित भी एक किया गया।छात्र-छात्राओं ने अपनी यादें साझा कीं , सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,और संस्था के प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की कामना की।