धनबाद: अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा ने शनिवार को पॉलिटेक्निक मोड़ बेकार बांध स्थित ब्लेसिंग बैंक्विट हॉल में कुलगुरु संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जयंती व वार्षिक पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुल्लू महतो विशिष्ट अतिथि राज सिन्हा, अतिथि लाल बाबू सिंह एवं कुम्भनाथ सिंह, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा राजेश गुप्ता, अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य महासभा जिलाध्यक्ष विशाल गुप्ता, सचिव दिनेश मद्धेशिया, कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता, सलाहकार मनोज गुप्ता जेलर, एसडीओ सुजीत गुप्ता, निर्मल गुप्ता,रामप्यारे गुप्ता, राम अवतार गुप्ता, समिति के राजेश गुप्ता शशि प्रकाश गुप्ता, रवि राज गुप्ता प्रकाश गुप्ता,सुनील गुप्ता, बिंदिया गुप्ता, राजेश गुप्ता उपस्थित थे। सभी अतिथियों एवं पदाधिकारी को अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूजन हवन, झंडो तोलन समारोह, समाज के प्रति अच्छे सुझाव एवं विचार, भजन कार्यक्रम, बच्चों का कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण किए गए एवं भजन मंडली द्वारा मनमोहक प्रस्तुति पर उपस्थित हजारों समाज के लोगों ने बाबा गणिनाथ का जयकारा लगाते हुए आनंद लिया।