धनबाद के बरटांड स्थित जिला परिषद द्वारा आंटित दुकान पर अबैध रुप से चल रहे दुकान को आज जिला परिषद ने कब्जा मुक्त करवाया जानकारी के अनुसार जिला परिषद के द्वारा उक्त दुकान को शोभा कुमारी के नाम से आवंटन किया था पर पर पिछले आठ वर्षों से पड़ोसी दुकानदार द्वारा जबरन कब्जा कर दुकान को चलाया जा रहा था इसकी शिकायत दुकान मालीक ने आठ वर्ष पुर्व की थी ।आज जिला परिषद के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट और फोर्स नियुक्त कर उक्त दुकान को खाली करवा कर अपने कब्जे में ले लिया गया । इस मामले में शोभा कुमारी के भाई की मानें तो 2008 से ही उनके बिना अनुमती के पड़ोसी दुकानदार द्वारा बंद दुकान का ताला तोड कर कब्जा कर लिया गया था जिसको लेकर जिला परिषद ने पांच बार नोटीष भी की किया पर उनके द्वारा कोई जबाब नहीं दिया गया लम्बी कानुनी प्रक्रिया के बाद आज दुकान से कब्जा मुक्त करवाया गया है ।