गिरिडीह के बिरनी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात अवैध शराब बनाने और तस्करी में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि कोडरमा की ओर से पिकअप वैन में भारी मात्रा में स्प्रिट लोड कर बोकारो ले जाया जा रहा था। बरमसिया चौक और मंझलाडीह चौक पर वाहन जांच के दौरान डिजायर कार (जेएच09एवी8886) से 3 जार और पिकअप वैन से 36 जार स्प्रिट जब्त किया गया।पुलिस के अनुसार तस्कर पिकअप वैन के ऊपर खाली सब्जी ट्रे रखकर उसे पुलिस और आम लोगों की नजर से बचाने की कोशिश कर रहे थे। बिरनी थाना प्रभारी देवानंद कुमार की सूझबूझ से ये चालाकी बेकार साबित हुई। गिरफ्तार आरोपियों में अरुण कुमार, मुकेश भारती और शम्भू साव शामिल हैं, सभी बेरमो थाना, बोकारो जिले के निवासी हैं और उन्हें जेल भेज दिया गया है।