सोमवार सुबह बहादुरपुर-जैनामोड़ मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना में कमलापुर निवासी चंदन तुरी और उनके 13 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल में भर्ती हैं। परिवार जिउतिया पर्व मनाकर घर लौट रहा था, तभी सब्जी लदी पिकअप वैन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-23 को जाम कर प्रशासन से मुआवजा और दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग की। क्षेत्र में शोक की लहर है।