
केंद्र सरकार से ओबीसी को 27% आरक्षण देने की मांग को लेकर आगामी 25 जुलाई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने जा रहे कांग्रेस ओबीसी के नेतृत्व में भागीदारी न्याय सम्मेलन एवं आगामी 2 अगस्त को राजभवन रांची के समक्ष धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की सफलता को लेकर धनबाद परिषदन में धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी,ओबीसी विभाग के तत्वाधान में अतिआवश्यक बैठक की गई.धनबाद जिला ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष आशिफ रजा साहेब की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पू्र्व मंत्री जलेश्वर महतो सहित ओबीसी के सैकडों नेतागण उपस्थित हुए.जलेश्वर महतो ने कहा जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी होनी चाहिए.झारखंड में ओबीसी की बहुत सारी जातियां हैं,सभी जातियों को कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़कर सभी को सम्मान देकर संगठन को सशक्त एवं मजबूत करना है.कांग्रेस पार्टी पिछड़ी जातियों के हक और उनके अधिकार के लिए संघर्ष जारी रखेगी.ओबीसी के साथ एक बड़ी साजिश हो रही है केंद्र सरकार की साजिश की वजह से ओबीसी के लोग उपेक्षित महसूस कर रहे हैं.प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड में ओबीसी को 27% आरक्षण न देकर उनके हक और अधिकार को छीनने का काम कर रही है.जिलाध्यक्ष आसिफ रजा साहेब ने कहा की झारखंड में ओबीसी को 27 % आरक्षण मिले ताकि ओबीसी के लोगों का सामाजिक और शैक्षणिक रूप से उत्थान हो सके