धनबाद : धनसार थाना क्षेत्र के बलवाड़ी स्कूल के पास रहने वाले आशीष कुमार गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को इश्तिहार चिपकाए। आशीष गुप्ता पर 52 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज है और वह लंबे समय से फरार चल रहा है। बार-बार नोटिस और वारंट जारी होने के बावजूद उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी।मामले के अनुसार, आशीष गुप्ता और उसके सहयोगी विकास कुमार गुप्ता पर जमीन व घर दिलाने के नाम पर 52 लाख रुपये की ठगी का आरोप है। पीड़ित अमित कुमार का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, जिनकी जांच पुलिस कर रही है।बुधवार को पुलिस टीम आरोपी के घर पहुंची और मुख्य द्वार पर फरारी से संबंधित इश्तिहार चस्पा किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट पहले ही जारी किया जा चुका है, लेकिन वह न्यायिक प्रक्रिया से बचता रहा।इश्तिहार चिपकाने के बाद अब पुलिस कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू करेगी। अधिकारियों ने कहा कि यदि आरोपी जल्द सामने नहीं आता है, तो उसकी संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है।