टुंडी: कांशीटांड कदैया मोड़ के पास मनबढ़ू युवक ने मामूली सा विवाद में एक युवक को कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया। घायल 45 वर्षीय मो सिद्दिक अंसारी को गंभीर चोटें आई हैं। जिसे प्राथमिक इलाज के लिए टुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद एसएमएमसीएच भेज दिया।घायल के भाई इस्लाम अनवर ने टुंडी पुलिस को लिखित शिकायत में कहा है कि अजीरूद्दीन अंसारी ने एक स्कूली छात्र गोसाइडीह गांव के आनंद कुमार दास को बाइक से धक्का मार दिया। इस दौरान बच्चे ने टुटे साइकिल को बनाने का आग्रह किया तो वे बिदक कर छात्र के साथ हाथापाई व मारपीट करने लगा। इसी दौरान सिदीक अंसारी वहां पहुंचा और बीच बचाव करने लगा। इसी बात पर अजीरुद्दीन अंसारी धमकी देते हुए घर गया और कुल्हाड़ी लाकर अपने स्वजनों के साथ सिद्दीक अंसारी पर कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने घायल को टुंडी पुलिस के समक्ष लाकर आपबीती सुनाई। इधर इस मामले में टुंडी पुलिस इस घटना के आरोपित अजीरुद्दीन अंसारी,अबुल कलाम,साहिद अंसारी, मुस्लिम अंसारी को तलाश रही है। सभी फरार बताए जा रहे हैं।