धनबाद: गोसाईडीह स्थित अपर्णा पब्लिक स्कूल में बुधवार को माँ को समर्पित सृजनोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वपल्ली राधाकृष्णन और स्वर्गीय अपर्णा लाहड़ी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ शुरू किया गया| मुख्य अतिथि के.के.सिंह,प्राचार्य डॉक्टर अनुपम नायक, रेणु कौशल और अपर्णा पब्लिक स्कूल जूनियर विंग के करुणेश कौशल द्वारा दीप प्रज्जलित भी किया गया | यह सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरी तरह से माताओं के त्याग और प्रेम को समर्पित रहा। इस समारोह की मुख्य विशेषता विद्यार्थियों और उनकी माताओं की जुगलबंदी रही, जहाँ उन्होंने एक साथ मंच साझा करते हुए भावपूर्ण नृत्य और प्रेरणादायक भाषण, गीत , फूड स्टॉल और माता के लिए तरह-तरह के खेल का आयोजन किया गया|कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के.के. सिंह ने विद्यालय के प्रयास की सराहना की और विद्यालय के प्राचार्य अनुपम नायक ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि माँ बच्चे की पहली गुरु होती है और एक सशक्त समाज के निर्माण में उनकी भूमिका अतुलनीय है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसने दर्शकों को मातृत्व के अटूट बंधन की याद दिला दी।