बोकारो जिले के पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलडीह गांव में नकली विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। गुप्त सूचना पर चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल ने कार्रवाई करते हुए डब्लू साव के घर से शराब बनाने की मशीन, विभिन्न कंपनियों के स्टीकर, केमिकल, खाली बोतलें और कार्टन जब्त किए। इस मामले में फैक्ट्री संचालक डब्लू साव समेत छह आरोपियों की पहचान की गई है। इनमें अंकित सिंह, श्याम कुमार सिंह, अविनाश उर्फ बिट्टु, राहुल मंडल और कुश कुमार शामिल हैं। कई आरोपियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है और इन पर झारखंड व बिहार में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कहा है कि जिले में अवैध शराब कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।