कानपुर: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाना अब आसान, कैशलेस उपचार योजना के तहत:01. अस्पताल को इलाज से मना करने का अधिकार नहीं02. दुर्घटना के 7 दिनों तक ₹1.5 लाख तक इलाज निशुल्क।03.अस्पताल पहुँचाने वाले व्यक्ति से पैसा नहीं लिया जाएगा।मदद करना आपकी जिम्मेदारी, सुरक्षा सरकार की!कानपुर जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा दी गई जानकारी