बोकारो के नया मोड़ बस अड्डा (Bus Stand) के आधुनिकीकरण को लेकर सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बस अड्डा को सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस करते हुए इंटर-स्टेट बस टर्मिनल (Inter-State Bus Terminal) के रूप में विकसित करने और इसका नामकरण दिशोम गुरु शिबू सोरेन बस टर्मिनल किए जाने की मांग की गई। यह ज्ञापन झामुमो की जिला इकाई की ओर से सौंपा गया।झामुमो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि इस परियोजना से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही अंतर-राज्यीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी, जिससे क्षेत्र के व्यापार, उद्योग और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बोकारो आगमन पर बोकारो एयरपोर्ट पर पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट पर चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक सहित झामुमो के कई जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से संक्षिप्त बातचीत भी की।#इससे पूर्व, पुलिस महानिरीक्षक (आइजी), उत्तरी छोटानागपुर सुनील भास्कर, उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरविंदर सिंह, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शताब्दी मजूमदार आदि ने पुष्पगुच्छ देकर माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत किया। माननीय मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी।