देवघर ब्रेकिंग न्यूज़। साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में एसपी सौरभ के निर्देश पर पुलिस ने सारठ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में पुरनीकरहैया स्थित जंगल में की गई।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी फर्जी कस्टमर केयर बनकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करते थे। वे खुद को Flipkart, Amazon, PhonePe और Airtel Payment Bank से जुड़ा बताकर कैशबैक, खाते से जुड़ी समस्या और योजना का लाभ दिलाने का झांसा देते थे।गिरफ्तार आरोपियों में मधुपुर थाना क्षेत्र के गड़िया निवासी सिटु कुमार (21), पालाजोरी थाना क्षेत्र के जरगड़ी निवासी राजू अंसारी (29), सारठ थाना क्षेत्र के नवादा निवासी सुलेमान अंसारी (28), गोबरशाला निवासी संदीप महरा (28) और पिंडारी निवासी मो. फुरकान (30) शामिल हैं। सभी आरोपी देवघर जिले के रहने वाले हैं।छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन, नौ सिम कार्ड और एक प्रतिबिंब आधारित सिम कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।