*बीट पुलिसिंग सत्र के दौरान PoliceManthan में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘यक्ष ऐप’ का किया लोकार्पण। यह ऐप डेटा आधारित और तकनीक सक्षम पुलिसिंग को नई रफ्तार देगा*।*थानावार अपराधी डेटाबेस व नियमित सत्यापन,,बीट-स्तर पर जवाबदेही और निगरानी,रियल-टाइम अलर्ट सिस्टम**AI फेस रिकग्निशन व वॉइस सर्च,CrimeGPT से स्मार्ट एनालिसिस**गैंग एनालिसिस व जोखिम-आधारित स्कोरिंग,फील्ड से सीधे डेटा अपलोड**जुआ-सट्टा, अवैध शराब, तस्करी जैसी गतिविधियों की त्वरित रिपोर्टिंग* *एक ही प्लेटफॉर्म पर अपराध नियंत्रण, निगरानी और त्वरित कार्रवाई**यक्ष ऐप बनेगा यूपी पुलिस का डिजिटल हथियार**अपराधियों पर शिकंजा और आम जनता को मिलेगा और सुरक्षित वातावरण*।