क्रिसमस व न्यू ईयर के दौरान मसानजोर डैम में बढ़ने वाली भीड़ और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है।25 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक भारी मालवाहक वाहनों के लिए बागान से मसानजोर डैम की ओर जाने वाले मार्ग पर NO ENTRY लागू रहेगा।रानेश्वर से दुमका आने वाले भारी वाहनों को अनमंडी–बसनसिया–पत्तलिया मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।दुमका से रानेश्वर जाने वाले वाहनों को बागान होकर भेजा जाएगा ताकि डैम क्षेत्र में भीड़ और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो।थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और भीड़ नियंत्रण के लिए स्लाइडिंग डिवाइडर तथा ड्रॉप गेट लगाए जाएँ।मसानजोर डैम के आसपास पार्किंग और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।यह NO ENTRY आदेश केवल भारी मालवाहक वाहनों पर लागू होगा, छोटे वाहनों की आवाजाही सामान्य रहेगी।