बोकारो : अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चला रही बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चास प्रक्षेत्र की पुलिस ने जिले में सक्रिय एक अंतरराज्यीय शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 44 चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड समेत 7 आरोपियों और 2 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है।बोकारो में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए यह कार्रवाई की गई। मामले का खुलासा करते हुए एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय था और बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता थाजांच के दौरान यह भी सामने आया कि चोरी किए गए जेवरातों को बिहार के सिवान जिले में खपाया जाता था। पुलिस ने इस नेटवर्क का खुलासा करते हुए महादेव थाना क्षेत्र निवासी सोना कारोबारी शशि वर्मा को भी गिरफ्तार किया है, जो चोरी के गहनों की खरीद-फरोख्त में शामिल था।भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामदपुलिस की छापेमारी में गिरोह के पास से भारी मात्रा में कीमती सामान बरामद किया गया है—सोना: 90 ग्रामचांदी: 5 किलो 300 ग्रामनकद: ₹52,850अन्य चोरी के जेवरात व उपकरणएसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरोह के सदस्य पहले इलाके की रेकी करते थे और फिर बंद घरों को निशाना बनाते थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बोकारो के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 44 चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य नेटवर्क और संपत्ति की बरामदगी को लेकर आगे की जांच में जुटी हुई है। इस कार्रवाई को बोकारो पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी चोरी विरोधी कार्रवाई माना जा रहा है।