गोविंदपुर थाना क्षेत्र के नीचे बाजार स्थित थाना के समीप रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक फल विक्रेता की अस्थायी दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान जलकर राख हो गई।आग की लपटें काफी ऊंचाई तक उठती देख स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था।इस हादसे में फल, ठेला, तिरपाल सहित अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई, जिससे पीड़ित फल विक्रेता को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। गनीमत रही कि घटना में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई।फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित दुकानदार को तत्काल मुआवजा और बाजार क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।