जमनीकोला के टेटियाडीह डंगाल क्षेत्र में साइबर ठगी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा।गिरफ्तार आरोपी रंजीत दास (24 वर्ष) के पास से दो मोबाइल—Realme C35 और OPPO A38—साथ ही दो जियो सिम कार्ड बरामद किए गए।आरोपी ने पूछताछ में साइबर अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार की, अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी।छापेमारी अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ अमित कच्छप और तालझारी थाना टीम ने किया।मामला तालझारी थाना कांड संख्या 61/2025 के तहत बीएनएस और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में दर्ज।