राँची। नामकुम पुलिस को 26 की रात 9 बजे सूचना मिली की संगठित गिरोह राहुल दुबे के सदस्य द्वारा किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए मोटरसाईकिल से टाटीसिल्वे रास्ते से रॉची जा रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। टीम छापेमारी दल के साथ नामकुम-टाटीसिल्वे मार्ग सपाही नदी पुल जोरार के पास एंटी काईम चेकिंग लगाया गया। एंटी क्राईम चेकिंग के क्रम में एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति टाटीसिल्वे रोड की तरफ से आते हुए देखा गया जो पुलिस बल को देखकर मोटरसाईकिल का हेड लाईट बंद कर मोटरसाईकिल पीछे की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने खदेड़कर दोनों को पकड़ लिया। पकडाये व्यक्ति से पुछताछ करने पर हेसाहातु, सोनाहातु निवासी राजेश पाण्डेय उर्फ अमरजीत पाण्डेय(29) वर्तमान पता पटियादोन जोरार बस्ती एवं दूसरा होटलो, सोनाहातु निवासी कन्हाई दास(23) बताया। पकडाये अभियुक्त राजेश पाण्डेय के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, पाँच जिंदा गोली, एक मोबाईल एवं अपाची मोटरसाईकिल संख्या जेएच01एफएफ 9889 बरामद किया गया है एवं कन्हाई दास के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, पाँच जिंदा गोली, एक मोबाईल बरामद किया गया है। जिसे पुलिस ने जब्त कर ली है।