शेयर मार्केट IPO में निवेश के नाम पर वॉट्सएप ग्रुप और फर्जी ट्रेडिंग एप के माध्यम से साइबर ठगी करने वालों को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।*शेयर मार्केट और IPO में अधिक लाभ दिलाने का झांसा देकर अपराधियों द्वारा पीड़ित से ठगे थे करोड़ों रुपए।*पीड़ित को ठगी की जानकारी होने पर साइबर थाना में दिया था प्रार्थना पत्र।**पीड़ित की शिकायत के बाद 4 लाख रुपए के करीब पुलिस ने कराया था फ्रीज।**साइबर टीम ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार।**शातिर ठगों के पास से पुलिस ने 13 मोबाइल,एक कार और एक पेन कार्ड किया बरामद।**शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में साइबर क्राइम थाना प्रभारी सतीश चंद्र यादव, निरीक्षक कमलापति यादव,उ•नि शिवकुमार शर्मा,उ•नि पुनीत तोमर,हे•का शरीफ खान, का• नितिन और उनकी टीम की रही अहम भूमिका।*