अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन जुए के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। थाना कैंट पुलिस ने भाग्यलक्ष्मी ऐप के माध्यम से ऑटो में बैठकर ऑनलाइन जुआ खेल रहे पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ₹11,745 नकद, दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जबकि घटना में प्रयुक्त ऑटो को सीज कर दिया गया है।यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में, वरुणा जोन के अधिकारियों के पर्यवेक्षण में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई। मुखबिर की सूचना पर मिंट हाउस चौराहे के पास छोटी कटिंग, नदेसर क्षेत्र में एक ऑटो में ऑनलाइन जुआ खेलते हुए आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया।गिरफ्तार अभियुक्त:1. रतन कुमार, निवासी नदेसर2. अभिषेक सिंह, निवासी जमालपुर बड़ा गांव3. तिलकधारी प्रजापति, निवासी शिवपुर4. राजकुमार जयसवाल, निवासी सिगरा5. जिसरुल हक, निवासी अर्धली बाजार, वाराणसीकानूनी कार्रवाई:* मुकदमा अपराध संख्या: 713/25* धारा: 13 जुआ अधिनियम* थाना: कैंट, कमिश्नरेट वाराणसीबरामदगी:* नकद: ₹11,745* मोबाइल: 02* घटना में प्रयुक्त ऑटो सीजपुलिस टीम:शिवाकान्त मिश्र (प्रभारी निरीक्षक, थाना कैंट), सुमित पाण्डेय (प्रभारी चौकी, नदेसर), आकाश कुमार सिंह, आशीष मिश्रा, नागेन्द्र कुमार, अजय प्रताप सिंह, कृष्णचंद यादव, दुर्गेश कुमार।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन जुआ और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।