सिंदरी : वीर बाल दिवस के अवसर पर सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के अमर सपूतों—बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी—को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सिंदरी गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में धर्म, सत्य और मानव मूल्यों की रक्षा के लिए मात्र नौ और छह वर्ष की आयु में दिए गए उनके अद्वितीय बलिदान को नमन किया गया।इस अवसर पर सिंदरी की लोकप्रिय भाजपा नेत्री श्रीमती तारा देवी ने गुरुद्वारा में मत्था टेककर वीर सपूतों के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो उपस्थित रहे। वहीं, धनबाद जिला ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, निरसा की पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री अपर्णा सेन गुप्ता, टुंडी के पूर्व प्रत्याशी विकास महतो सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी का बलिदान आने वाली पीढ़ियों को सत्य, साहस और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ और देश-समाज के कल्याण की कामना के साथ हुआ।