उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने आज जनता दरबार का आयोजन कर धनबाद, गोविंदपुर, तोपचांची, बाघमारा, निरसा, कलियासोल, कुमारधुबी, टुंडी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजनों की समस्या सुनी।इसमें हीरापुर के तेलीपाड़ा से आए लोगों ने उपायुक्त को बताया कि हीरापुर पानी टंकी मोड़ से तेलीपाड़ा होते हुए लॉ कॉलेज तक सड़क पर अतिक्रमण किया गया है। जिससे आए दिन सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। लोगों ने उपरोक्त सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।तोपचांची के पाठकडीह से आए व्यक्ति ने बताया कि उनके गांव में 6 वर्ष से कम उम्र के 42 बच्चे हैं। गांव में एक भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है। जो आंगनवाड़ी केंद्र है वह गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर है। उन्होंने गांव में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का अनुरोध किया।जनता दरबार में गलत जमाबंदी रद्द करने, मुआवजा का भुगतान नहीं मिलने, जाली कागजात के आधार पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने, जेसीबी लगाकर घर की बाउंड्री वॉल तोड़ देने, जमीन की मापी में मुखिया द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने, तोपचांची के रामाकुंडा पहाड़ पर अवैध रूप से पत्थर खनन करने, सरकारी जमीन का एग्रीमेंट कर रकम हड़प लेने, गोविंदपुर में बन रहे पैक्स भवन की गुणवत्ता की जांच करने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।उपायुक्त ने आम जनों की समस्या का समाधान करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।