धनबाद:रविवार को बिरसा मुण्डा मुण्डा पार्क पार्क में शहर वासियो के लिए वंडर ब्लुम फ्लावर एंड एडवेंचर पार्क का उद्घाटन पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा किया गया।इस पार्क का मुख्य आकर्षण फ्लावर पार्क, नाईट लाइट पार्क, बर्ड पार्क, जिप लाईन, रोप वे, क्रिकेट, बुल राईड, फिश स्पो जैसे आधुनिक रोमांचक सुविधाए है। इस पार्क के संचालक रवि कुमार ने बताया कि ये सभी आकर्षण खास तौर पर युवाओं और बच्चों को ध्यान मे रखकर तैयार कियागया है।पार्क प्रबंधक ने बताया कि यह स्थल परिवार के लिए घुमने फिरने और मनोरंजन का नया केन्द्र बनेगा।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में विधायक राज सिन्हा, नगर आयुक्त, रवि राज शर्मा,नीलम मिश्रा, राज आनंद सिंह, एसडीओ राजेश कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द कुमार सिंह, प्रदिप साव, विजय कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य लोगों उपस्थित थे।