ठंड में जरूरतमंदों की गर्म कपड़ों से मदद करने का सभी प्रयास करें:दिलीप सिंहधनबाद:बरमसिया शनि मंदिर परिसर में भोजन और कंबल वितरण कार्यक्रम अभियान में जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह पहुंची और मंदिर परिसर में जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर उनका हाल-चाल जाना। इस कार्यक्रम में युवा संघर्ष मोर्चा के सभी सदस्य शामिल हुए और जरूरतमंदों की सेवा सहायता में सक्रिय रहे।समाजसेवी दिलीप सिंह ने इस मौके पर कहा कि सर्दी लगातार बढ़ रही है, जिससे स्टेशन, फुटपाथ और खुले स्थानों पर सोने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वे पूरी सर्दी के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा पूर्व की तरह तत्पर व तैयार हैं और आम जनता से अपील की कि यदि उनके आसपास किसी व्यक्ति को खुली हवा में सोते हुए देखें, तो उसे कंबल अवश्य दें। जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने युवा संघर्ष मोर्चा के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने सभी को एकजुट होकर समाजसेवा की दिशा में जागरूक होने और अपने कर्तव्यों को निभाने की आवश्यकता पर जोर दिया।इस कार्यक्रम के माध्यम से जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली और मानवता व सेवा का संदेश समाज में फैला। मौके पर दिवाकर सिंह,विजय,अनिल अग्रवाल, अजीत शर्मा,रीतेश गुप्ता,राजा तिवारी,पवन साव ,अजित साव,श्रवण कुमार थे।